2 सबसे अच्छी दिमाग तेज करने की होम्योपैथिक दवा - homeopathic medicine for brain sharpening in hindi

Brain दिमाग हमारे शरीर का मुख्य हिसा माना जाता हैं, जो कि हमारे शरीर के सभी अंगों को कंट्रोल करने का कार्य करता है। ऐसे में कुछ लोगो का दिमाग काफी तेज होता हैं और कुछ लोगो की यादस्त बहुत कम रहती हैं। इस में एक सवाल उठता है कि दिमाग को तेज कैसे करें। दिमाग को तेज करने की दवा, आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि दिमाग को तेज करने की दिमाग तेज करने की होम्योपैथिक दवा के बारे में आईए जानते हैं की यादस्त आदस्त बढ़ाने की दवा के बारे में।


दिमाग तेज करने की होम्योपैथिक दवा


आकार में अनानस जैसा और दिखने में अखरोट जैसा हमारा दिमाग देखना, सुनना, सोचना, मसूसस करना और चलना सब कुछ पॉसिबल हैं हमारे दिमाग के चलते, यादास्त , उम्मीदें,  इच्छाएं और योजनाएं सब हमारे दिमाग में सब कुछ छिपा है। इसके लिए चाहिएं होती हैं, हमारे दिमाग को बहुत सारी ऊर्जा भले ही हमारे पूरे शरीर के वजन का केवल दो फीसदी है। लेकिन 20 फीसदी ऊर्जा का खर्च करता है।  लेकिन इसी में एक सवाल हैं की कोई लोगो का दिमाग तेज और कोई लोगो का दिमाग बहुत कम यादस्त रहती हैं।


Rkkkkkkk

दिमाग तेज करने की होम्योपैथिक दवा - homeopathic medicine for brain sharpening in hindi

आज के समय में मानसिक बीमारियां उतनी ही देखने को मिल रही हैं जितनी शारीरिक हैं। मानसिक रूप से स्वास्थ रहना इतना ज्यादा मुस्कील हो गया है। हम जितना ज्यादा काम करते हैं और इतनी तेजी से काम करते हैं कि कन्फ्यूज हो जाते हैं कि करना किया है इसी वजह से हमारी मेमोरी धीरे धीरे करके काम होने लगती हैं और मेमोरी लॉस होने की संभावना बढ़ जाती हैं।


Kali Phosphoricum 6x 

दोस्तों Kali Phosphoricum medicine सबसे इफेक्टिव मेडिसिन हैं दिमाग को फिट रखने की यह मेडिसिन Biochemic Salts हैं, इसकी कमी होने के करना हमें मेंटल कन्फ्यूजन, एंजाइटी, चिड़चिड़ा पन मेमोरी लॉस की समस्या होती हैं


इन समस्याओं के कारण निंद भी नही आती हैं इस मेडिसिन को लेने से  मेंटल कन्फ्यूजन, एंजाइटी, चिड़चिड़ा पन मेमोरी लॉस की समस्या दूर हो जाती हैं और नींद भी अच्छी आने लगती हैं इससे आपकी यादस्थ धीरे धीरे बढ़ने लगती हैं। यादाश्त बनाएं रखने में मदद करती हैं


Kali Phosphoricum 6x

kali phosphoricum 6x uses in hindi


kali phosphoricum 6x यूज करना काफी सिंपल हैं। सुबह आप 6 गोली, 6 गोली रात में यूज करे। इन गोलियों को चूसे, इस मेडिसिन को लेने से आपको किसी भी तरह का साइड इफेक्ट्स नही होगा साथ आप इसे किसी भी तरह यूज कर सकते हैं। आप इस मेडिसिन को लगभग 2 से 3 महीने तक लगातार यूज करें।


Bacopa monnieri homeopathic medicine

जिन लोगों को एंजाइटी और डिप्रेशन जेसी समस्या है उनके लिए यह बेस्ट मेडिसिन है। आमतौर पर यह प्रॉब्लम 25 - 55 के लोगो में होती हैं। और यह बच्चो के लिऐ भी बहुत फायदेमंद साबित होती हैं खासकर एग्जाम के टाइम पर, exam के दौरान मेमोरी को फिट रखने के लिऐ काफी फायदेमंद है। 


Bacopa monnieri homeopathic medicine

Bacopa monnieri यूज 

बच्चो को थोड़े से पानी लगभग छोटा आधा कप पानी में 5 बूंद दिन में एक बार, बड़ो को एक छोटे कप में 10 बूंद देनी होगी इस दवा को सुबह शाम लेना है। और बुजर्गो को 15 बूंद लेनी होती हैं। 

 इसे भी पढ़ें : अच्छी सेहत बनाने की होम्योपैथिक दवा

दोस्तों तो ये थी सबसे असरदार मेडिसिन जिससे आपके दिमाग की मानसिक तनाव और यादाश्त को ठीक बनाए रखने में मदद करेगी।  साथ अगर बच्चों को आप एग्जाम प्रिपरेशन के दौरान पर देने से उनका माइड फास्ट और अच्छा वर्क करने में मदद मिलेगी।



निष्कर्ष


दिमाग तेज करने की होम्योपैथिक दवा  1.Kali Phosphoricum 6x Uses और Bacopa monnieri बहुत ही अच्छी मेडिसिन है आपके दिमाग को फिट रखने के लिए। यह आपको मेमोरी लॉस को भी ठीक करने में मदद करती हैं।  


अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो आप इसे अपने दोस्तो और अपने परिवार वालों के साथ जरूर शेयर करें। ऐसी ही हेल्थ टिप्स के लिए गूगल न्यूज पर फॉलो करें। धन्यवाद।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ