अच्छी सेहत बनाने की होम्योपैथिक दवा - Homeopathic Dava

Homeopathic Dava - सेहत जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है इसलीये कहा जाता हैं कि अच्छी सेहत होना जरूरी है, अच्छी सेहत होने से हमारा जीवन फूला खिला रहता हैं, लेकिन आज के इस समय की भागदौड़ जिंदगी लोग अपने स्वास्थ पर ध्यान केंद्रित नही कर पाते हैं जिसकी वजह से कोई बीमारियां तथा मोटापा, दुब्लापन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं, क्या आप बहुत ज्यादा दुबले पतले हैं और लोग आपको ये कहकर चिढ़ाते हैं कि कुछ खाया पिया कर, आज हम बात करने वाले हैं सेहत बनाने की होम्योपैथिक दवा और achi sehat ke liye homeopathic medicine in hindi के बारे में 


सेहत बनाने की होम्योपैथिक दवा

लोग आपको चिड़ाते है. तो आप सोचते हैं. कि में तो अच्छा खाना खाता हूं फिर में मेरा शरीर में कुछ बदलाव नही हो रहे हैं. में क्या करूं और आप अपना वजन बढ़ाना चाह रहे हो और ऐसी मेडिसिन की तलाश में हो, तो Homeopathic medicine आपके लिए फायदेमंद साबित होगी। आइए जानते हैं achi sehat ke liye homeopathic medicine कौनसी हैं।


Homeopathic Medicine क्या है?

अगर आप लोगो को होम्योपैथिक क्या है? इसके बारे में पता नहीं है तो कुछ लाइन में समझा देता हूं कि होम्योपैथिक एक वैकल्पिक चिकित्सा यानी की अल्टरनेटिव मेडिसिन हैं, जिसका ऑर्जिन एक जर्मन वैज्ञानिक ने की थी। और आज के समय में पूरे विश्व में छाने लगी है, और भारत में भी होम्योपैथिक चिकित्सा काफी चर्चा में हैं, इसलिए एलोपैथिक और आयुर्वेद केबाद होम्योपैथिक का नाम भी आता हैं। और अनेक बीमारियों के इलाज के लिए होम्योपैथिक मेडिसिन का नाम एलोपैथिक से भी पहले लिया जाने लगा है। 


Homoeopathic शब्द दो शब्द के समावेश से बना है, जो को ग्रीक भाषा का शब्द Homo और pathy से मिलकर बना है। जिसमें Homo का मतलब similar हैं और  Pathy का मतलब Suffering है। होम्योपैथिक मेडिसिन से बीमारी से तुरंत राहत नही मिलती पर होम्योपैथिक से उस बीमारी को जड़ से खत्म उखाड़ फेंकने का काम करती हैं। 

सेहत बनाने की होम्योपैथिक दवा

अच्छी सेहत पाने के लिऐ कुछ मेडिसिन के बारे में बताएंगे जिससे आपके शरीर का दुबलापन और पतलापन से धीरे धीरे राहत दिलाने में मदद करेगा और जो आप भोजन करते हैं वो भी आपके शरीर में लगने लगेगा, यह होम्योपैथिक मेडिसिन हैं जो आपके शरीर में किसी भी तरह का कोई भी साइड इफेक्ट्स नही करेंगी जो आपके शरीर में जाकर शरीर के मेटाबॉलिज्म और पेट को ठीक करेगी और आपके शरीर का वजन बढ़ेगा और आप अच्छे दिखने लगेंगे और न ही ज्यादा मोटापा होगा।


1 . Lycopodium Clavatum 30H


ऐसे लोग जो बहुत ज्यादा खाना खाते हैं फिर में भी उनका वजन नही बढ़ता है ऐसे लोगों के लिए यह मेडिसिन बहुत ही ज्यादा असरदार साबित होती हैं इसके लेने से वजन बढ़ता है,



स्ट्रैस कम होता हैं और साथ ही टेंशन कम होती हैं साथ ही साथ आपके डाइजेशन भी ठीक होता हैं। इस मेडिसिन को आप सुबह सुबह दो बूंद लेनी होगी।


2.  Iodium 30H 


ऐसे लोग जिनको बहुत ज्यादा भूख लगती हैं और बहुत ज्यादा खाना खाते हैं फिर भी आप बहुत पतले हैं और आपका वजन नही बढ़ता है। तो आपके लिए Iodium medicine बहुत ही अच्छा रिजल्ट दे सकती हैं।



अगर आप बहुत ज्यादा पैदल चलते हैं और आपको बिलकुल भी थकान महसूस नही होती और फिर भी आपका वजन नही बाद रहा है तो आपके लिए यह मेडिसिन बेस्ट होगी। इस मेडिसिन को आप रात में दो बूंद लेनी है।


3.  Abrotanum 

खासकर उन लोगों के लिए यह मेडिसिन बहुत ज्यादा फायदेमंद है. जिन लोगो का पूरा शरीर पतला हो और कुछ पेट बाहर की और निकला हो ऐसे लोगो के लिए यह मेडिसिन बहुत फायदेमंद साबित होगी।



और साथ बच्चो के लिए भी बहुत फायदेमंद साबित होती हैं जो बच्चे दुबले पतले हैं। साथ आप खाना तो खाते है लेकिन आपका वजन नही बढ़ रहा है, तो आपके लिए यह मेडिसिन बेस्ट हैं। क्योंकि यह आपके मेटाबॉलिज्म को ठीक करती हैं और आपके वजन बढ़ाने में मदद करती हैं। इसे आप दपोहर में दो बूंद लेनी होगी।


इन तीनों मेडिसिन के साथ आपको Alfa Tonic SBL मेडिसिन को भी आपको लेना है। 


इसे भी पढ़ें :-

Alfa Tonic (SBL)


इन तीनों मेडिसिन के साथ में अल्फा टॉनिक मेडिसिन को भी लेना है। यह भी वजन बढ़ाने में बहुत मददगार साबित होती हैं, इसे आप सुबह 8ml, दोपहर 8Ml और रात को 8Ml लेनी होगी और अगर बच्चों को दे रहे हैं तो आप सुबह 4ml, दोपहर 4ml और रात को 4 ml देना है।




Alfamalt 


इसके साथ ही आप जल्दी मोटा होना चाहते हैं तो आप Alfamalt मेडिसिन भी ले सकते हैं इसे आप नाश्ते के पहले या नाश्ते के बाद ले। इसे आप एक ग्लास हल्के गुनगुने दूध में एक चम्मच अच्छे से मिला लीजिए अगर आप शक्कर भी ले सकते हैं यदि आपको शुगर है तो आप शक्कर ना ले। इसका फ्लेवर चॉकल्टी होता हैं आप इसे बच्चे को भी दे सकते हैं।



कितने समय तक इन मेडिसिन का यूज करें


इन मेडिसिन को आप जब तक ले सकते हैं तब तक आपको अच्छा रिजल्ट न दिख जाएं,  इन मेडिसिन को लेने से आपकों किसी भी तरह का साइड इफेक्ट्स नही देखने को मिलेगा। 


इन सभी मेडिसिन को आप तीन महीने तक लगातार लेते हो,तो आपका वजन बढ़ जाएगा और आप अच्छे दिखने भी लग जाओगे। 


निष्कर्ष 


आशा करते हैं आपको यह पोस्ट Homeopathic Dava अच्छी लगी होगी। अगर अच्छी लगी है तो आप कॉमेंट में जरूर बताएगा साथ ही आप इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगो को शेयर करें ताकि उनको भी इस समस्या से निजात मिल जाएं


आज की हमारी पोस्ट सेहत बनाने की होम्योपैथिक दवा उन लोगो के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी जो दुबलेपन से परेशान हैं और वजन बढ़ाने के कोई तरीके अपना चुके हैं। इस पोस्ट में बताई गई मेडिसिन ऐसे लोगो के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी और इन मेडिसिन को लेने से किसी भी तरह का साइड इफेक्ट्स नही होगा। इसी प्रकार की हेल्थ टिप्स के लिए आप हमारी वेबसाइट पर डेली विजित कर सकते हैं www.heathstarline.in  या हमे google News पर फॉलो कर सकते हैं  Thanks For Reading धन्यवाद 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ